गोल्डन ग्लोब: ‘नोमाडलैंड’, ‘बोराट 2’ ने जीते 2021 के शीर्ष पुरस्कार
By भाषा | Updated: March 1, 2021 17:10 IST2021-03-01T17:10:43+5:302021-03-01T17:10:43+5:30

गोल्डन ग्लोब: ‘नोमाडलैंड’, ‘बोराट 2’ ने जीते 2021 के शीर्ष पुरस्कार
लॉस एंजिलिस, एक मार्च ‘नोमाडलैंड’ और ‘बोरोट 2’ ने इस 2021 के गोल्डन ग्लोब समारोह में शीर्ष फिल्मों का पुरस्कार जीता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल यह कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया।
चीनी मूल की अमेरिकी फिल्म निमार्ता एवं ‘नोमाडलैंड’ की निर्देशक क्लो झाओ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का भी पुरस्कार मिला है। वह ऐसी दूसरी महिला फिल्म निर्देशक हैं और एशियाई मूल की पहली महिला निर्देशक हैं, जिन्होंने ग्लोब में अपना परचम लहराया है।
उनकी फिल्म ‘नोमाडलैंड’ एक विधवा की कहानी है, जो नौकरी गंवाने के बाद अपनी कार लेकर सड़क पर निकल जाती है।
मशहूर फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के अभिनेता चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अभिनेता को 2020 में आई फिल्म ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ में निभाई उनकी लीवी ग्रीन की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है।
बौसमैन का चार साल तक आंत के कैंसर से जूझने के बाद पिछले साल अगस्त में 43 साल की उम्र में निधन हो गया था।
उन्हें ‘मोशन पिक्चर’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए यह सम्मान दिया गया।
बोसमैन की पत्नी सिमोन लेडवर्ड ने ‘जूम कॉल’ के जरिए अभिनेता की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया।
भावुक लेडवर्ड ने कहा, ‘‘ वह परमात्मा का शुक्रिया अदा करते। वह अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करते। वह अपने पूर्वजों का उनके मार्गदर्शन और उनके त्याग के लिए शुक्रिया अदा करते।’’
एंड्रा डेय, मोशन पिक्चर ड्रामा की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के रूप में उभरी हैं। उन्हें ‘द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज बिली हॉलीडे’ में गायिका बिली हॉलीडे की भूमिका के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह का संचालन करने वाले हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने अभिनय श्रेणी में इस बार अश्वेत कलाकारों का भी ध्यान रखा है। गौरतलब है कि अश्वेत कलाकारों की अनदेखी करने को लेकर एसोसिएशन को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
कोरियाई प्रवासी परिवार की कहानी को दर्शाती फिल्म ‘मिनारी’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है।
हालांकि फिल्म को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।