बांग्लादेश हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 12 लाख डॉलर का सोना

By भाषा | Updated: February 22, 2021 17:11 IST2021-02-22T17:11:22+5:302021-02-22T17:11:22+5:30

Gold worth $ 1.2 million caught at Bangladesh airport | बांग्लादेश हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 12 लाख डॉलर का सोना

बांग्लादेश हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 12 लाख डॉलर का सोना

ढाका, 22 फरवरी बांग्लादेश में सोमवार को शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सरकारी विमानन कंपनी के एक विमान से लगभग 12 लाख डॉलर मूल्य की सोने की 150 ईंट बरामद की है।

मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई।

सीमा शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त नूरुन्नहर लिली ने बीडी न्यूज को बताया कि अबू धाबी से लौट रहे बिमान बांग्लादेश के विमान बीजी-128 से 17.4 किलोग्राम की सोने की ईंट जब्त की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि हाल के महीनों में बांग्लादेश में तस्करी कर लाए गए और जब्त किए गए सोने की यह सबसे अधिक मात्रा है।

सहायक आयुक्त ने कहा, “हमने 150 ईंट बरामद की है जिनका वजन 17.4 किलोग्राम है। यात्री सीट के ऊपर एसी पैनल की तलाशी करने पर यह सोना मिला।”

लिली ने समाचार वेबसाइट को बताया कि सोने की कीमत 12 लाख अमेरिकी डॉलर (10 करोड़ टका) है।

उन्होंने कहा कि तस्करों की पकड़ने की कोशिश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth $ 1.2 million caught at Bangladesh airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे