म्यांमा में पिछले सप्ताह प्रदर्शन के दौरान घायल युवती की मौत
By भाषा | Updated: February 19, 2021 12:43 IST2021-02-19T12:43:56+5:302021-02-19T12:43:56+5:30

म्यांमा में पिछले सप्ताह प्रदर्शन के दौरान घायल युवती की मौत
यांगून (म्यांमा), 19 फरवरी (एपी) म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ पिछले सप्ताह प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी से घायल युवती की शुक्रवार को मौत हो गयी। युवती के भाई ने इस बारे में बताया।
राजधानी नेपीतॉ में नौ फरवरी को प्रदर्शन के दौरान म्या थ्वेत थ्वेत खिने को सिर में गोली लगी थी। उसे अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। तब डॉक्टरों ने कहा था कि उसके बचने की उम्मीद बहुत कम है।
विरोध प्रदर्शन से जुड़े वीडियो के अनुसार पानी की बौछारों से बचने के दौरान गोली लगने से मोटरसाइकिल पर सवार वह जमीन पर गिर गयी थी।
म्यांमा में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करते हुए आंग सान सू ची समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया था। तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में लोग विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन करने निकले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।