घाना ‘कोवैक्स’ पहल के तहत टीका प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बना
By भाषा | Updated: February 24, 2021 21:25 IST2021-02-24T21:25:20+5:302021-02-24T21:25:20+5:30

घाना ‘कोवैक्स’ पहल के तहत टीका प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बना
अक्करा, 24 फरवरी (एपी) घाना संयुक्त राष्ट्र की पहल ‘कोवैक्स’ के तहत कोविड-19 रोधी टीके प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है और उसे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका के टीके की छह लाख खुराक मिली हैं।
यूनिसेफ द्वारा टीकों की खेप बुधवार सुबह अक्करा स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचाई गई।
घाना को टीकों की यह आपूर्ति कम एवं मध्यम आय वाले देशों को टीके उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय पहल का हिस्सा है।
इस पहल के तहत कम एवं मध्यम आय वाले 92 देशों को कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।