Video: घास से हटिए , मैंने अभी उसमें बीज डाले हैं, आस्ट्रेलिया के पीएम से एक समान्य से शख्स ने कहा, जानें फिर क्या हुआ

By अनुराग आनंद | Published: June 5, 2020 03:52 PM2020-06-05T15:52:00+5:302020-06-05T15:52:00+5:30

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन एक घर के बाहर घास पर खड़े होकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री और मीडिया से घास से हटने के लिए कह दिया।

Get out of the grass, I have just put seeds in it, a common man said to the PM of Australia, know what happened then | Video: घास से हटिए , मैंने अभी उसमें बीज डाले हैं, आस्ट्रेलिया के पीएम से एक समान्य से शख्स ने कहा, जानें फिर क्या हुआ

स्कॉट मॉरिसन (File Photo)

Highlightsपीएम स्कॉट मॉरिसन ने तुरंत हामी भरी और वह घास से हट गए।लॉन के मालिक ने कहा कि मैंने हाल ही ये घास दोबारा रोपी है, आपलोग वहां से हट जाएं।’

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन एक नए प्रोत्साहन पैकेज के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी एक आस्ट्रेलियाई शख्य ने पीएम मॉरिसन और पत्रकारों से कहा कि क्या आप सभी लोग उस घास से हट सकते हैं, मैंने अभी उसमें बीज डाले हैं। इसके बाद आस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि क्यों नहीं, हम अभी इस घास से पीछे हट जाते हैं, ऑल गुड, थैंक्स। 

इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो एक मिनट से भी कम समय के इस वार्तालाप को वहां खड़े पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस खबर की लिंक व वीडियो को शेयर कर आस्ट्रेलियाई पीएम की भी सराहना कर रहे हैं। 

दरअसल, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन राजधानी कैनबरा से काफी दूर गूगॉन्ग कस्बे में एक घर के बाहर घास पर खड़े होकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री और मीडिया से घास से हटने के लिए कह दिया। पीएम मॉरिसन ने तुरंत हामी भरी और वहां से हट गए। लेकिन कुछ लोग घास पर ही खड़े रहे। लॉन के मालिक ने फिर कहा, ‘मैंने हाल ही ये घास दोबारा रोपी है।’ इसके बाद पीएम ने खुद सबको घास से हटाया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च माह में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को हो रहे आर्थिक नुकसान को सीमित करने के लिए 38 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना की घोषणा की थी। वायरस के फैलने की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों से घरेलू यात्रा योजना रद्द करने की अपील की गई थी। वित्त मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए 66 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर या 38 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा रविवार को की गई थी।

इसके बाद कोरोना महामारी को लेकर पहले प्रोत्साहन पैकेज के करीब एक से डेढ़ माह बाद आस्ट्रेलियाई पीएम एक और प्रोत्साहन पैकेज देने की योजना बना रहे हैं। इसी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर पीएम पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Web Title: Get out of the grass, I have just put seeds in it, a common man said to the PM of Australia, know what happened then

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे