जर्मनी की विपक्षी पार्टी नेतृत्व के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित करेगी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:08 IST2021-12-17T20:08:43+5:302021-12-17T20:08:43+5:30

Germany's opposition party will announce the results of the election for the leadership | जर्मनी की विपक्षी पार्टी नेतृत्व के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित करेगी

जर्मनी की विपक्षी पार्टी नेतृत्व के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित करेगी

(इंट्रो में संशोधन और नामों में सुधार के साथ)

बर्लिन, 17 दिसंबर (एपी) जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल की विपक्षी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) शुक्रवार को नेतृत्व के लिए मतपत्र से हुए मतदान के नतीजों की घोषणा करेगी।

जनवरी से सीडीयू के नेता रहे अर्मिन लाशेट दो पार्टी के यूनियन ब्लॉक के नेतृत्व पद से हट रहे हैं जिसमें सीडीयू का प्रभुत्व है। उसे सितंबर में करारी हार मिली है और मामूली अंतर से वामपंथी झुकाव वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के ओलाफ शोल्ज देश के नए चांसलर बने हैं।

इसके बाद सीडीयू ने पहली बार नेतृत्व चुनने के लिए मतपत्र से मतदान कराने का निर्णय लिया जिसके करीब 40 हजार सदस्य हैं और दो तिहाई ने मतदान में हिस्सा लिया। .

इस पद के लिए तीन प्रत्याशी फ्रेडरिच मर्ज, नोरबर्ट रोट्टेगन और हेलज ब्राउन मैदान में हैं और अगर किसी एक प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलते हैं तो पहले दो प्रत्याशियों में दोबारा मतदान कराने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany's opposition party will announce the results of the election for the leadership

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे