जर्मनी के सांसद चुनाव बाद की परिस्थितियों पर विचार विमर्श के लिए करेंगे बैठक

By भाषा | Updated: September 28, 2021 17:09 IST2021-09-28T17:09:57+5:302021-09-28T17:09:57+5:30

Germany's MPs will meet to discuss post-election circumstances | जर्मनी के सांसद चुनाव बाद की परिस्थितियों पर विचार विमर्श के लिए करेंगे बैठक

जर्मनी के सांसद चुनाव बाद की परिस्थितियों पर विचार विमर्श के लिए करेंगे बैठक

बर्लिन, 28 सितंबर (एपी) जर्मनी के नवनिर्वाचित सांसद मंगलवार को पहली बैठक करने जा रहे हैं,जिसमें वे साथ मिल कर सरकार बनाने की प्रक्रिया पर विचार विमर्श करेंगे।

रविवार को हुए संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने वाली मध्यमार्गी वामपंथी सोशल डेमोक्रैट पार्टी ने नयी सरकार के लिए बातचीत जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई। वहीं जर्मनी की निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के यूनियन ब्लॉक के कई दिग्गजों ने चुनाव में हार का सामना करने वाले आर्मिन लाश्चेट की ओर से नए प्रशासन की अगुवाई के प्रयास पर प्रश्न उठाए हैं।

देश के वर्तमान हालात में चूंकि कोई भी बड़ी पार्टी ‘‘महागठबंधन’’ दोबारा नहीं बनाना चाहती, ऐसे में तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी ‘ग्रीन्स’’ और ‘फ्री डेमोक्रेट्स’के पास संसदीय बहुमत की चाबी नजर आ रही है।

इन दलों के नेता भी इस सप्ताह मुलाकात करने वाले हैं और सरकार बनाने की परिस्थितियों पर विचार विमर्श करेंगे।

गौरतलब है कि निवर्तमान जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी को मात देने वाली पार्टी ने सोमवार को गठबंधन सरकार को लेकर त्वरित समझौते पर जोर दिया। पार्टी ने अपना यह रुख इस चिंता के बीच स्पष्ट किया है कि चुनाव में किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में हफ्तों तक अनिश्चितता बनी रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany's MPs will meet to discuss post-election circumstances

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे