जनरल नरवणे ने बंगबंधु संग्रहालय में बांग्लादेश के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: April 9, 2021 22:46 IST2021-04-09T22:46:51+5:302021-04-09T22:46:51+5:30

General Narwane pays tribute to the founder of Bangladesh at Bangabandhu Museum | जनरल नरवणे ने बंगबंधु संग्रहालय में बांग्लादेश के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी

जनरल नरवणे ने बंगबंधु संग्रहालय में बांग्लादेश के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी

ढाका, नौ अप्रैल थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को बंगबंधु स्मृति संग्रहालय जाकर बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि दी।

पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए जनरल नरवणे ने अपनी पत्नी वीणा नरवणे के साथ संग्रहालय का भ्रमण किया।

भारतीय सेना के अतिरिक्त जनसूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एम एम नरवणे और उनकी पत्नी वीणा नरवणे ने राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मृति संग्रहालय का दौरा किया। संग्रहालय में बंगबंधु के जीवन और देश की आजादी के लिए उनके संघर्ष को रेखांकित किया गया है।’’

इस बीच, भारत और बांग्लादेश की सेनाओं ने बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतिर अग्रसेना 2021’ के दौरान अपनी विविध संस्कृति की प्रस्तुति दी।

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास। भारत और बांग्लादेश की सैन्य टुकड़ियों ने कैंप फायर में अपनी विविध संस्कृति का परिचय दिया। मित्रता का मजबूत होता बंधन।’’

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद के निमंत्रण पर जनरल नरवणे की यह यात्रा हो रही है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश का दौरा किया था।

बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में बंगबंधु स्मृति संग्रहालय मुजीबुर रहमान का निजी आवास था, जहां 1975 में उनके परिवार के ज्यादातर सदस्यों के साथ उनकी हत्या कर दी गयी थी।

मुजीबुर रहमान की बेटियां -प्रधानमंत्री शेख हसीना और शेख रेहाना उस घटना में बच गयी थीं क्योंकि उस वक्त वे देश के बाहर थीं।

वर्ष 2021 भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों, पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी का 50 वां साल है और बंगबंधु की जन्मशती भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Narwane pays tribute to the founder of Bangladesh at Bangabandhu Museum

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे