‘गे थेरेपी’ से समलैंगिक लोगों को सामान्य बनाया जा सकता है, ऐसी टिप्पणी पर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की उठी मांग

By भाषा | Published: July 14, 2019 05:00 PM2019-07-14T17:00:15+5:302019-07-14T17:00:15+5:30

प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि वह अपने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, गे लोगों के बारे में मंत्री का बयान स्वीकार्य नहीं है और यह मेरी सरकार की विचारधारा का परिचायक नहीं है।

'Gay therapy' can make Heterosexual people normal, Says Israeli Minister, Opposition asks to sack him | ‘गे थेरेपी’ से समलैंगिक लोगों को सामान्य बनाया जा सकता है, ऐसी टिप्पणी पर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की उठी मांग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

‘गे थेरेपी’ पर इज़राइली शिक्षा मंत्री रफी पेरेत्ज की टिप्पणियों के बाद विपक्ष उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। गौरतलब है कि पेरेत्ज का मानना है कि समलैंगिक लोगों का इलाज कर उन्हें सामान्य (हेट्रोसेक्सुअल) बनाया जा सकता है और उन्होंने ऐसा करने का दावा भी किया। टीवी पर शनिवार को प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान अति-दक्षिणपंथी पार्टी के प्रमुख ने यह टिप्पणी की थी।

इज़राइल के चैनल 12 ने जब पूछा कि क्या वह तथा-कथित ‘कंवर्जन थेरेपी’ के पक्ष में हैं और क्या वह मानते हैं कि गे लोगों को बदला जा सकता है, पेरेत्ज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है ऐसा हो सकता है। मुझे लगता है ऐसा हो सकता है।’’

राबी पेरेत्ज ने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि मुझे इस शिक्षा की गहन जानकारी है और मैंने ऐसा किया भी है।’’ फिर उन्होंने खुद को गे बताने वाले छात्र के बारे में बताया। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है।

गौरतलब है कि पेरेत्ज की ‘यूनियन ऑफ राइट विंग पार्टिज’ इसी साल अप्रैल में हुए आम चुनावों के बाद सरकार में शामिल हुई है। हालांकि प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि वह अपने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, गे लोगों के बारे में मंत्री का बयान स्वीकार्य नहीं है और यह मेरी सरकार की विचारधारा का परिचायक नहीं है।

Web Title: 'Gay therapy' can make Heterosexual people normal, Says Israeli Minister, Opposition asks to sack him

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे