लाइव न्यूज़ :

जी-7 सम्मेलन: ब्रिटेन नया टीका केन्द्र स्थापित करेगा

By भाषा | Updated: June 12, 2021 21:15 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 जून ब्रिटेन एक नया पशु टीका विकास केंद्र स्थापित करेगा जिसका उद्देश्य मानव आबादी में वायरस के प्रवेश को रोकना होगा। कॉर्नवाल के कार्बिस बे में जी-7 देशों के नेताओं द्वारा शनिवार को एक ऐतिहासिक वैश्विक स्वास्थ्य घोषणा पत्र पर सहमति व्यक्त की जायेगी।

तथाकथित ‘‘कार्बिस बे डिक्लेरेशन’’ दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों को उन उपायों की एक श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध करेगा जो पहले 100 दिनों की महत्वपूर्ण अवधि के भीतर भविष्य की महामारियों को खत्म करने के लिए तैयार किए गए हैं।

जी-7 देशों ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के साथ-साथ यूरोपीय संघ वैश्विक स्वास्थ्य पर चर्चा में शामिल हुए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष में दुनिया ने कोरोना वायरस के कई प्रभावी टीके विकसित किए हैं, लाइसेंस प्राप्त किया है और उन्हें तेजी से निर्मित किया है और अब ये लोगों को मिल रहे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वास्तव में कोरोना वायरस को हराने और ठीक होने के लिए हमें इस तरह की महामारी को फिर से होने से रोकने की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि पिछले 18 महीनों से सबक सीखना और अगली बार कुछ अलग करना है। मुझे गर्व है कि आज पहली बार दुनिया के प्रमुख लोकतंत्र यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आए हैं कि हम फिर कभी इसमें नहीं फसेंगे।’’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की योजना में भविष्य की महामारियों को रोकने के वास्ते जूनोटिक रोगों को या वे मानव रोग जो जानवरों में उत्पन्न होते हैं, को नियंत्रित करना शामिल हैं। इसलिए, डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि लोगों को खतरे से बचाने के वास्ते नई पशु-जनित बीमारियों को रोकने के लिए दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के सरे में पिरब्राइट इंस्टीट्यूट में ‘‘यूके एनिमल वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग एंड इनोवेशन सेंटर’’ स्थापित करेगा।

कार्बिस बे घोषणा पर शनिवार को नेताओं द्वारा सहमति व्यक्त की जाएगी और जी-7 शिखर सम्मेलन की विज्ञप्ति के साथ रविवार को प्रकाशित की जाएगी।

‘‘कार्बिस बे डिक्लेरेशन’’ में इस रिपोर्ट की सिफारिशों को शामिल किया गया है और जी-7 देशों द्वारा भविष्य की महामारी को रोकने के लिए अन्य कदम उठाए जाएंगे।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम ने कहा, "हम कार्बिस बे स्वास्थ्य घोषणा का स्वागत करते हैं, विशेष रूप से जब दुनिया कोविड-19 महामारी से उबरना शुरू कर रही है। हमें साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के लिए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और सहयोगपूर्ण रूख अपनाना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMakar Sankranti 2026: सनातन परंपरा का उत्सव मकर संक्रांति

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार और साथ छोड़ रहे यार?, जनसुराज संस्थापक पीके की पार्टी में पसरा सन्नाटा?

क्राइम अलर्टप्रैक्टिकल परीक्षा के समय यौन उत्पीड़न, किसी से कहा तो फेल करूंगा और करियर पर ग्रहण लगा दूंगा?, बी-फार्मा पाठ्यक्रम की चौथे वर्ष की छात्रा का आरोप, 2 शिक्षक पर मामला

ज़रा हटके"जिस दरोगा की औकात है मुझे मार के देखो, आग लगा देंगे थाने को": रामपुर में थाने में पहुंचकर बजरंग दल के सदस्य की धमकी, VIDEO वायरल होने के बाद मांगी माफी

क्रिकेटIND vs NZ, 2nd ODI: रोको संग राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

विश्व अधिक खबरें

विश्वईरान के साथ ट्रेड पर डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर? ईरान का बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है इंडिया

विश्वईरान में कुछ बड़ा कर सकता है अमेरिका, अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने को कहा

विश्वIran Protests: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, ईरान बातचीत के लिए राजी है

विश्व'मैंने 8 युद्ध खत्म कराए, भारत-पाक भी जंग की ओर बढ़ रहे थे...', डोनाल्ड ट्रंप का एक ओर बयान

विश्वट्रंप का दावा, धमकी के बाद बातचीत के लिए तैयार ईरान, प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 544 हुई