फ्रांस के अधिकारी खशोगी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान करने में जुटे
By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:37 IST2021-12-08T19:37:05+5:302021-12-08T19:37:05+5:30

फ्रांस के अधिकारी खशोगी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान करने में जुटे
पेरिस, आठ दिसंबर (एपी) फ्रांस के अधिकारी सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के सिलसिले में पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किए एक संदिग्ध की पहचान सत्यापित करने के प्रयास में जुटे हैं।
एक न्यायिक अधिकारी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि संदिग्ध को बृहस्पतिवार की सुबह तक हिरासत में रखा जा सकता है। उसे पेरिस के चार्ल्स देगाल हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
फ्रांसीसी रेडियो नेटवर्क ‘आरटीएल’ ने कहा कि खालिद आएज अल-ओताबी नाम के एक सऊदी नागरिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और वह सऊदी अरब की राजधानी रियाद रवाना होने वाला था।
हालांकि, पेरिस में सऊदी दूतावास ने कहा कि यह गलत पहचान का मामला है और गिरफ्तार व्यक्ति का "इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था" और उम्मीद है कि उसे जल्द रिहा कर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के पत्रकार और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के स्तंभकार जमाल खशोगी की अक्टूबर 2018 में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।