लड़कियों का पीछा करने और भद्दे कमेंट करने पर लगेगा 60 हजार रुपये का जुर्माना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 18, 2018 02:46 PM2018-05-18T14:46:21+5:302018-05-18T14:46:21+5:30

ईट टीजिंग के मामले काफी दिनों से तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश-विदेश हर जगह इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में फ्रांस सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है।

france to fine men up to\ 750 euro for wolf whistling | लड़कियों का पीछा करने और भद्दे कमेंट करने पर लगेगा 60 हजार रुपये का जुर्माना

लड़कियों का पीछा करने और भद्दे कमेंट करने पर लगेगा 60 हजार रुपये का जुर्माना

ईट टीजिंग के मामले काफी दिनों से तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश-विदेश हर जगह इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में फ्रांस सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। फ्रांस सरकार के इस कदम के बाद मनचलों पर नकौल कसी जाएगी। 

यहां की सरकार ने यौन उत्पीड़न कानून को अब और कड़ा कर दिया है । जिसके बाद अब लड़कियों को देखकर सीटी बजाना, भद्दे कमेंट करना, नंबर मांगना और पीछा करने जैसी हरकतें भी अब अपराध के दायरे में आएंगी। अगर इस तरह की हरकत कोई भी लड़का करता है तो उनको जुर्माना भरना पड़  सकता है।


खबर के मुताबिक आरोपी का ये जुर्माना 750 यूरो (करीब 60 हजार रुपये) होगा। संसद में इसको लेकर एक बिल भी पेश किया गया है जो पास कर दिया गया है। इस बिल पर वहां के सांसदों का कहना है कि इस बिल के पास होने के बाद छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

फ्रांस की महिला मंत्री मर्लिना शियप्पा ने संसद में कहा है कि पुरुष महिलाओं का पीछा करते हैं. जबरन बात करने की कोशिश करती हैं. महिलाएं कुछ नहीं कर पातीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये आम बात है. भागकर वो खुद को सुरक्षित करती हैं, पुरुष भी इन सब चीजों को सही समझते हैं।उनको लगता है कि वो जो कर रहे हैं वो सिर्फ एक मस्ती है. लेकिन ऐसा नहीं है।

फिलहाल फांस के इस कदम को हर कोई सराह रहा है। फ्रांस के इस कानून को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। बेल्जियम और पुर्तगाल जैसे देशों में भी इस तरह का कानून है, अब फ्रांस ने ये बिल पास किया है।

Web Title: france to fine men up to\ 750 euro for wolf whistling

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे