जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा फ्रांस

By भाषा | Published: November 10, 2021 08:46 AM2021-11-10T08:46:48+5:302021-11-10T08:46:48+5:30

France to build new nuclear reactors to meet climate goals | जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा फ्रांस

जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा फ्रांस

पेरिस, 10 नवंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के लिए जिम्मेदार उत्सर्जन को कम करने के अपने वादों को पूरा करने के प्रयासों के तहत फ्रांस अपने नए परमाणु रिएक्टर का निर्माण शुरू करेगा।

ईंधन की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी और रूस सहित वैश्विक गैस और तेल उत्पादकों पर महाद्वीप की निर्भरता को लेकर यूरोप में चिंताओं के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयासों को कैसे तेज किया जाए विषय पर जलवायु वार्ताकारों के रूप में चर्चा के दौरान यह घोषणा की।

मैक्रों ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘फ्रांस की ईंधन स्वतंत्रता, देश में बिजली आपूर्ति की गारंटी और विशेष रूप से 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए हम दशक में पहली बार अपने देश में पुन: परमाणु रिएक्टर का निर्माण करेंगे और अक्षय ऊर्जा का निर्माण जारी रखेंगे।’’ हालांकि उन्होंने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

फ्रांस किसी भी अन्य देश की तुलना में परमाणु ऊर्जा पर अधिक निर्भर है, लेकिन इसके रिएक्टर पुराने होते जा रहे हैं और नवीनतम पीढ़ी के रिएक्टर तैयार होने में वक्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France to build new nuclear reactors to meet climate goals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे