कोरोना महामारी से निपटने के लिए फ्रांस ने लिया बड़ा फैसला, हेल्थ इमरजेंसी को 24 जुलाई तक बढ़ाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2020 06:39 PM2020-05-02T18:39:38+5:302020-05-02T18:43:35+5:30

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रांस ने अपने देश में हेल्थ इमरजेंसी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

France extends health emergency till July 24: AFP news agency #COVID19 | कोरोना महामारी से निपटने के लिए फ्रांस ने लिया बड़ा फैसला, हेल्थ इमरजेंसी को 24 जुलाई तक बढ़ाया

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले दिनों फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' से संक्रमित 106 वर्षीय वयोवृद्ध महिला इस संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो गई है।फ्रांस में अब तक एक लाख 67 हजार 303 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

पेरिस: फ्रांस ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काफी अहम कदम उठाया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक फ्रांस ने अपने देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हेल्थ इमरजेंसी को 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

 

बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' से संक्रमित 106 वर्षीय वयोवृद्ध महिला इस संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो गई है।फ्रांसीसी समाचार पत्र 'ली पेरिसिएन' ने बताया कि हेलेन लेफेवरे 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं जो वेलिनेस में एक वृद्धाश्रम में रहती हैं। महिला को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं हुई और उन्हें उनके कमरे में ही आइसोलेशन में रखा गया। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना को महामारी घोषित कर दिया। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 33 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि लगभग दो लाख 37 हजार लोगों की मौत हो गई है।

फ्रांस में अब तक एक लाख 67 हजार 303 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, 24628 मरीजों की मौत हो गई है और 51124 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं।

इसके अलावा बता दें कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से जुड़े प्रतिबंधों के कारण देश में सितंबर से पहले फुटबॉल और रग्बी सहित दूसरे पेशेवर खेल लीग शुरू नहीं किये जा सकते है। फिलिप ने फ्रांस में लॉकडाउन (बंदी) को चरणबद्ध तरीके से हटाने की योजना के तहत घोषणा करते हुए कहा कि सितंबर तक ऐसे किसी आयोजन की अनुमति नहीं होगी जहां 5,000 से अधिक लोग इकट्ठा हों।

उनकी इस घोषणा का असर 29 अगस्त से नीस से शुरू होने वाले ‘टूर डी फ्रांस’ पर भी पड़ेगा जहां रेस की शुरुआत और खत्म होने वाली जगह पर बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा होते है। फिलिप ने टेलीविजन के द्वारा फ्रांस की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2019-2020 के पेशेवर खेल लीग, विशेष रूप से फुटबॉल फिलहाल फिर से शुरू नही कर सकते है।’’

Web Title: France extends health emergency till July 24: AFP news agency #COVID19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे