फ्रांस ने सीरिया रासायनिक हथियार जांच मामले में संदिग्ध को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:23 IST2021-12-27T22:23:53+5:302021-12-27T22:23:53+5:30

France detains suspect in Syria chemical weapons investigation | फ्रांस ने सीरिया रासायनिक हथियार जांच मामले में संदिग्ध को हिरासत में लिया

फ्रांस ने सीरिया रासायनिक हथियार जांच मामले में संदिग्ध को हिरासत में लिया

ले पेक (फ्रांस), 27 दिसंबर (एपी) फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने सोमवार को बताया कि उन्होंने सीरिया के अधिकारियों को रासायनिक हथियार में इस्तेमाल की जा सकने वाली सामग्री की आपूर्ति करने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारी ने बताया कि फ्रांस और सीरिया की दोहरी नागरिकता रखने वाले व्यक्ति को दक्षिण फ्रांस से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह परिवार के साथ छुट्टियां मना रहा था। उसे युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध में शामिल होने के प्राथमिक आरोप में हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ता सीरिया सरकार पर करीब एक दशक से जारी गृहयुद्ध में जहरीली गैस और ‘नर्व एजेंट’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हैं।

फ्रांस में हिरासत में लिए व्यक्ति पर संदेह है कि उसने फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात में परिवहन कंपनी का इस्तेमाल सीरिया को सामग्री की आपूर्ति करने में किया जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन है।

न्यायिक अधकारी ने बताया कि संदिग्ध पर शनिवार को प्राथमिक आरोप तय किए गए और वह हिरासत में है। हालांकि, गोपनीयता अधिनियम की वजह से आरोपी और उसकी कंपनी की जानकारी नहीं दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France detains suspect in Syria chemical weapons investigation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे