फ्रांस ने ‘रीयूनियन’ द्वीप क्षेत्र में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:24 IST2021-11-30T15:24:12+5:302021-11-30T15:24:12+5:30

France confirms first case of 'Omicron' infection in 'Reunion' island region | फ्रांस ने ‘रीयूनियन’ द्वीप क्षेत्र में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की

फ्रांस ने ‘रीयूनियन’ द्वीप क्षेत्र में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की

पेरिस, 30 नवंबर (एपी) फ्रांस ने मंगलवार को कहा कि हिन्द महासागर स्थित उसके द्वीप क्षेत्र ‘रीयूनियन’ में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है।

सरकार के प्रवक्ता गैब्रियल अट्टल ने ‘यूरोप 1 रेडियो स्टेशन’ के साथ एक साक्षात्कार में वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आने की पुष्टि की।

द्वीप क्षेत्र स्थित संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र के सूक्ष्म जीव विज्ञानी पैट्रिक माविंगुई ने कहा कि 53 वर्षीय जो व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है, वह मोजाम्बिक की यात्रा पर गया था और ‘रीयूनियन’ लौटने से पहले दक्षिण अफ्रीका में रुका था।

माविंगुई ने बताया कि इस व्यक्ति को पृथक-वास में रखा गया है और उसे मांसपेशियों में दर्द तथा थकान जैसे लक्षण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France confirms first case of 'Omicron' infection in 'Reunion' island region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे