फ्रांस ने दर्जनों लोगों को काबुल से एक सैन्य विमान से वापस लाया
By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:54 IST2021-08-17T18:54:37+5:302021-08-17T18:54:37+5:30

फ्रांस ने दर्जनों लोगों को काबुल से एक सैन्य विमान से वापस लाया
पेरिस, 17 अगस्त (एपी) फ्रांस ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद दर्जनों लोगों को काबुल से एक सैन्य विमान से लाया है। मंगलवार तड़के उड़ान लोगों को लेकर अबू धाबी में एक सैन्य एयरबेस पर पहुंचा और कई यात्रियों को वहां से फ्रांस भेज दिया गया। हालांकि, फ्रांसीसी सेना ने यह नहीं बताया है कि इस उड़ान से लाये गये दर्जनों लोगों में अफगान या अन्य नागरिक शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि फ्रांस ने 2014 में अफगानिस्तान से अपने आखिरी सैनिक को भी वापस बुलाया था और वह कभी फ्रांसीसी सैनिकों की मदद करने वाले 1,000 से अधिक अफगान को पहले ही निकाल कर ला चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।