फ्रांसीसी सैनिकों ने माली में 33 जिहादियों को मार गिराया: मैंक्रों

By भाषा | Updated: December 22, 2019 04:46 IST2019-12-22T04:46:56+5:302019-12-22T04:46:56+5:30

फ्रांसीसी बलों ने माली के मोपती शहर में इन जिहादियों को मारा गिराया। इस कार्रवाई से कुछ हफ्ते पहले ही जिहादियों के खिलाफ अभियान के दौरान एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत हो गयी थी।

france announces death of top 33 jihadist leader in mali | फ्रांसीसी सैनिकों ने माली में 33 जिहादियों को मार गिराया: मैंक्रों

फ्रांसीसी सैनिकों ने माली में 33 जिहादियों को मार गिराया: मैंक्रों

Highlightsमैक्रों ने आइवरी कोस्ट में फ्रांसीसी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया है । जिहादियों के खिलाफ अभियान के दौरान एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत हो गयी थी।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांसीसी बलों ने शनिवार को माली में दो दर्जन से अधिक जिहादियों को मार गिराया है । मैक्रों अभी पश्चिम अफ्रीका के दौरे पर हैं और वह इस क्षेत्र में इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को नयी ताकत देने का संकल्प लेकर यहां आये हैं ।

फ्रांसीसी बलों ने माली के मोपती शहर में इन जिहादियों को मारा गिराया। इस कार्रवाई से कुछ हफ्ते पहले ही जिहादियों के खिलाफ अभियान के दौरान एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत हो गयी थी।

मैक्रों ने आइवरी कोस्ट में फ्रांसीसी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया है । 

Web Title: france announces death of top 33 jihadist leader in mali

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे