मिशिगन में कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने से चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 18, 2021 10:52 IST2021-07-18T10:52:04+5:302021-07-18T10:52:04+5:30

मिशिगन में कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में आने से चार लोगों की मौत
ब्रुकलिन (अमेरिका), 18 जुलाई (एपी) दक्षिणी मिशिगन में एक संगीत महोत्सव में भाग लेने जा रहे चार लोगों की एक वाहन के भीतर मौत हो गयी। ऐसी आशंका है कि कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव के कारण उनकी मौत हुई।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दो और लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेनावी काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘इस त्रासद घटना की जांच की जा रही है और इनके ट्रैवल ट्रेलर (वाहन) के पास मिले एक जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव का संदेह है।’’
इसके अलावा राज्य की पुलिस ने क्रॉसवेल निवासी 30 वर्षीय महिला मेलिसा हेवन्स की मौत की जानकारी दी है। मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है। बहरहाल जांचकर्ता एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।