अमेरिका के डेनवर में गोलीबारी में चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 28, 2021 13:15 IST2021-12-28T13:15:21+5:302021-12-28T13:15:21+5:30

अमेरिका के डेनवर में गोलीबारी में चार लोगों की मौत
डेनवर (अमेरिका), 28 दिसंबर (एपी) अमेरिका के डेनवर में एक बंदूकधारी ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अधिकारी को घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
‘केडीवीआर’ की खबर के अनुसार, लेकवुड पुलिस ने बताया कि अधिकारियों और संदिग्ध के बीच सोमवार को हुई गोलीबारी में हमलावार भी मारा गया। पुलिस ने कहा कि घायल अधिकारी की हालत स्थिर है।
डेनवर पुलिस विभाग के प्रमुख पॉल पैज़न ने कहा कि हमलावर को मार गिराया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।