मिशिगन के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 14, 2021 10:25 IST2021-11-14T10:25:23+5:302021-11-14T10:25:23+5:30

Four killed in plane crash on Michigan's Beaver Island | मिशिगन के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत

मिशिगन के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत

बीवर आइलैंड (अमेरिका),14 नवंबर (एपी) अमेरिका के मैकिनॉ सिटी के पश्चिम में स्थित बीवर आइलैंड में शनिवार दोपहर विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चार्लेवोइक्स काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार मैकिनॉ सिटी के पश्चिम में स्थित बीवर आइलैंड में एक हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पर सवार लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई और दुर्घटना के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि दो इंजन वाले विमान ब्रिटन-नॉर्मन ने मिशिगन के चार्लेवोइक्स से उड़ान भरी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in plane crash on Michigan's Beaver Island

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे