गिलगित-बलतिस्तान में पाकिस्तान की सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
By भाषा | Updated: December 27, 2020 15:07 IST2020-12-27T15:07:23+5:302020-12-27T15:07:23+5:30

गिलगित-बलतिस्तान में पाकिस्तान की सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 27 दिसंबर पाकिस्तान की सेना का एक हेलीकॉप्टर गिलगित बलतिस्तान में तकनीकी खामी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर से सेना के एक जवान के शव को स्कार्दु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था।
सेना ने एक बयान में बताया कि यह हेलीकॉप्टर शनिवार शाम में एस्तोर जिले के मिनिमार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
बयान में बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से यह दुर्घटना हुई और इसमें पायलट, सह-पायलट और दो सैनिकों की मौत हो गई। गिलगित-बलतिस्तान के सूचना मंत्री फतुल्लाह खान ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।