ठळक मुद्देजर्मनी की राजधानी बर्लिन में शनिवार को गोलीकांड की घटना हुईइस गोलीबारी में 4 लोगों के घायल होने की खबर है पुलिस ने घटना के बाद इस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाशी शुरू कर दी।
बर्लिन: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शनिवार को गोलीकांड की घटना हुई, जिसमें लगभग 4 लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना बर्लिन के केंद्र के दक्षिण में क्रेउज़बर्ग क्षेत्र में हुई। पुलिस ने घटना के बाद इस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाशी शुरू कर दी।
माचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समाचार संस्थान ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना क्रूजबर्ग जिले में हुई। वहीं, बर्लिन पुलिस के मुताबिक के गोलीकांड में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक के पैर पर चोट लगने की वजह से पास की एक नहर में कूद गया। हालांकि बाद में उसे बचा लिया गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले से संबंधित ज्यादा सूचना नहीं दी।