दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े चर्च के संस्थापक का निधन

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:07 AM2021-09-14T11:07:59+5:302021-09-14T11:07:59+5:30

Founder of South Korea's largest church dies | दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े चर्च के संस्थापक का निधन

दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े चर्च के संस्थापक का निधन

सियोल, 14 सितंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में सबसे बड़े चर्च के संस्थापक रेवरेंड चो योंग गी का 85 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया। उनके द्वारा स्थापित चर्च को देश के युद्ध के बाद ईसाइयत के उत्थान के प्रतीक के रूप में देखा जाता था लेकिन बाद में भ्रष्टाचार और घोटालों के चलते चर्च की छवि धूमिल हो गई।

चर्च की ओर से जारी एक बयान के अनुसार चो सियोल के ‘योइदो फुल गॉस्पेल’ चर्च में ‘एमेरिटस’ पादरी थे। जुलाई 2020 में मस्तिष्क हेमरेज होने के बाद से उनका इलाज चल रहा था।

चर्च ने कहा, “कोरियाई युद्ध के बाद निराश कोरियाई लोगों को उन्होंने उम्मीद प्रदान की थी।” योइदो फुल गॉस्पेल चर्च को विश्व के सबसे बड़े चर्च के रूप में विकसित करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Founder of South Korea's largest church dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे