बांग्लादेश में शहीद हुए भारतीयों के सम्मान में पहले स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखी गई

By भाषा | Updated: March 28, 2021 01:23 IST2021-03-28T01:23:14+5:302021-03-28T01:23:14+5:30

Foundation stone was laid for the construction of the first memorial in honor of the martyred Indians in Bangladesh. | बांग्लादेश में शहीद हुए भारतीयों के सम्मान में पहले स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखी गई

बांग्लादेश में शहीद हुए भारतीयों के सम्मान में पहले स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखी गई

ढाका, 27 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने 1971 के बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में जान गंवाने वाले भारतीयों के सम्मान में बनने वाले पहले स्मारक की शनिवार को संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार पहली विदेश यात्रा पर बांग्लादेश आए मोदी ने घोषणा की कि भारत मुक्ति संग्राम में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किये गए सैन्य उपकरण बांग्लादेश के संग्रहालयों के लिए दान करेगा।

भारतीय शहीदों की याद में बनने जा रहे इस पहले स्मारक का निर्माण आशुगंज कस्बे में किया जाएगा।

दोनों पड़ोसी देशों ने छह दिसंबर को मैत्री दिवस के तौर पर मनाने का भी फैसला लिया है। इसी दिन भारत ने बांग्लादेश को एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी थी।

भारत बांग्लादेश को मान्यता देने वाला पहले देशों में एक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foundation stone was laid for the construction of the first memorial in honor of the martyred Indians in Bangladesh.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे