अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन

By भाषा | Updated: February 8, 2021 01:21 IST2021-02-08T01:21:56+5:302021-02-08T01:21:56+5:30

Former US Secretary of State George P. Schutz dies | अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन

वाशिंगटन, सात फरवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन हो गया। वह 100 साल के थे।

उन्होंने 1980 के दशक में शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ के साथ संबंधों में सुधार करने और पश्चिम एशिया में शांति बनाने की कोशिश की।

शनिवार को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित घर में उनका निधन हो गया। वह यहां के एक थिक टैंक हुवर इंस्टीट्यूशन में फेलो थे और स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में एमेरिट्स प्रोफेसर थे।

हुवर इंस्टीट्यूशन ने उनके निधन की सूचना दी। अभी मृत्यु के पीछे की वजह नहीं बताई गई है।

जीवन पर्यन्त रिपब्लिकन पार्टी से ताल्लुक रखने वाले शुट्ज ने मंत्रिमंडल में कई पद संभाले। वह राष्ट्रपति रिचर्ड एम निक्सन के कार्यकाल में श्रम मंत्री, वित्त मंत्री थे। वहीं राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में वह विदेश मंत्री रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former US Secretary of State George P. Schutz dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे