हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक पूर्व तीन सांसद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2020 10:44 IST2020-11-18T10:44:13+5:302020-11-18T10:44:13+5:30

Former three pro-democracy MPs arrested in Hong Kong | हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक पूर्व तीन सांसद गिरफ्तार

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक पूर्व तीन सांसद गिरफ्तार

हांगकांग, 18 नवंबर (एपी) हांगकांग की पुलिस ने कई महीने पहले विधायिका की बैठक को बाधित करने के आरोप में पूर्व तीन विपक्षी सांसदों को गिरफ्तार किया है।

टेड हुई, एडी छू और रेमंड चान के फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट में बताया गया है कि उनकी गिरफ्तारी विधायिका के मुख्य चेम्बर में हुई घटना से संबंधित है। इन तीनों ने अलग-अलग मौकों पर तीखे तरल पदार्थ और अन्य का इस्तेमाल करते हुए विधायिक की बैठकें बाधित की थीं ।

हांगकांग पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार को तीन पूर्व सांसदों को विधायिका की अवमानना और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के नाम नहीं लिये हैं।

लोकतंत्र समर्थक गुट ने हाल के महीनों में हांगकांग और बीजिंग में चीनी सरकार पर आरोप लगाया है कि लोकतंत्र संबंधी मांगों के बाद इस अर्ध स्वायत्त क्षेत्र में नियंत्रण बढ़ाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former three pro-democracy MPs arrested in Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे