जिंदगी और मौत के बीच फंसी है बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री : बीएनपी

By ज्ञानेश चौहान | Updated: May 19, 2019 11:53 IST2019-05-19T11:53:56+5:302019-05-19T11:53:56+5:30

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी 73 वर्षीय खालिदा जिया की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं।

Former Prime Minister of Bangladesh BNP is Hanged Between Life and Death | जिंदगी और मौत के बीच फंसी है बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री : बीएनपी

खालिदा जिया पिछले साल फरवरी से ढाका में 200 साल पुरानी जेल में बंद है (Photo Credit : Google)

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने आज यहां कहा कि अस्वस्थ माहौल के कारण जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सेहत में पिछले एक हफ्ते में तेजी से गिरावट आयी है और इस कारण वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी 73 वर्षीय खालिदा जिया की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं।

खालिदा जिया पिछले साल फरवरी से ढाका में 200 साल पुरानी जेल में बंद है। वह भ्रष्टाचार के दो मामलों में 10 साल के जेल की सजा काट रही है। ढाका ट्रिब्यून ने सरकार के हवाले से कहा, ‘‘खालिदा जिया जिंदगी और मौत के बीच फंसी है। खालिदा को जेल में रखना, उन्हें जमानत न देना संविधान और मानवाधिकार के विपरीत है क्योंकि किसी भी मामले में उनकी दोषसिद्धि का उच्चतम न्यायालय ने अंतिम रूप से निस्तारण नहीं किया है।’’

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: Former Prime Minister of Bangladesh BNP is Hanged Between Life and Death

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे