पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:56 IST2021-07-02T18:56:09+5:302021-07-02T18:56:09+5:30

Former Pakistan President Zardari hospitalized | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी अस्पताल में भर्ती

कराची, दो जुलाई पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एवं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के अस्वस्थ महसूस करने बाद उन्हें शुक्रवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

पीपीपी नेता मुनावर अंजुम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जरदारी (65) को उनके चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल ले जाया गया। वह इस्लामाबाद से शुक्रवार को यहां आए थे। उन्होंने बताया, ‘‘चिकित्सकों ने उनके रक्त के नमूने लिए और इलाज शुरू कर दिया है।’’

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पार्टी सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में कहा है कि जरदारी, अदालत में पेशी के लिए यात्रा करने और बजट सत्र के कारण थकान होने से बीमार पड़ गए।

अंजुम ने बताया कि पीपीपी के सह-अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का अपना दौरा रद्द कर दिया है, जहां चुनाव प्रचार चल रहा है। वह अपने पिता से मिलने के लिए कराची पहुंच गये हैं। बिलावल की बड़ी बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी भी अपने पति के साथ दुबई से पहुंची। उनके साथ बिलावल की एक और बहन आसिफा भी पहुंची है।

अंजुम ने बताया कि जरदारी सोमवार से इस्लामाबाद में संसद के सत्र में शामिल हो रहे थे। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

पिछले साल अक्टूबर में जरदारी को रक्त में शर्करा (शुगर) की मात्रा कम हो जाने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीपीपी के वरिष्ठ नेता पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं और उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा चिकित्सकीय आधार पर जमानत दिए जाने के बाद दिसंबर 2019 में रिहा कर दिया गया था। जरदारी हृदय की ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें उनके दिल को रक्त और ऑक्सीजन की मात्रा की कमी हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Pakistan President Zardari hospitalized

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे