कोरोना संकट के बीच इराक के पूर्व खुफिया प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

By भाषा | Updated: May 7, 2020 14:58 IST2020-05-07T14:58:59+5:302020-05-07T14:58:59+5:30

इराक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बीच खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Former Iraqi intelligence chief Mustafa al-Qadimi sworn in as prime minister amid Corona crisis | कोरोना संकट के बीच इराक के पूर्व खुफिया प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

मुस्तफा अल-कदीमी ने इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Highlightsइराक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बीच खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।255 सांसदों ने भाग लिया और उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल-कदीमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी

बगदाद।इराक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बीच खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल-कदीमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया।

सांसदों ने 15 मंत्री पद के नाम स्वीकार किए और पांच खारिज कर दिए जिनमें व्यापार, न्याय, संस्कृति, कृषि और प्रवास मंत्रालय शामिल हैं। इराक के संविधान के अनुसार अगर मंत्रिमंडल के आधे से अधिक प्रस्तावित पदों को मंजूरी दे दी जाती है तो सरकार बन सकती है। कदीमी को जब प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया गया था तो उन्होंने खुफिया प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ऐसे समय में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है, जब तेल राजस्व में गिरावट के बीच इराक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है।

कदीमी ने सत्र के दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह सरकार हमारे देश के सामने आ रहे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संकट से निपटने के लिए आई है। यह सरकार समस्याओं का समाधान देगी, न कि संकट बढ़ाएगी।’’ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अल-कदीमी की नयी सरकार का स्वागत किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा कि पोम्पिओ ने नए प्रधानमंत्री से बात की और कोरोना वायरस से निपटने एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के मुद्दों पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि पोम्पिओ और अल-कदीमी ने आगामी अमेरिका-इराक संवाद पर भी चर्चा की।

Web Title: Former Iraqi intelligence chief Mustafa al-Qadimi sworn in as prime minister amid Corona crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे