प्रिंस चार्ल्स के पूर्व सहयोगी ने धन के बदले सम्मान के मामले में धर्मार्थ संस्था छोड़ी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:18 IST2021-11-12T18:18:13+5:302021-11-12T18:18:13+5:30

Former aide of Prince Charles leaves charitable organization for money's honor | प्रिंस चार्ल्स के पूर्व सहयोगी ने धन के बदले सम्मान के मामले में धर्मार्थ संस्था छोड़ी

प्रिंस चार्ल्स के पूर्व सहयोगी ने धन के बदले सम्मान के मामले में धर्मार्थ संस्था छोड़ी

लंदन, 12 नवंबर (एपी) प्रिंस चार्ल्स के एक पूर्व शीर्ष सहयोगी ने आरोपों के बाद शाही धर्मार्थ फाउंडेशन के उत्तराधिकारी के मुख्य कार्यकारी का पद छोड़ दिया है। आरोप है कि उन्होंने एक अमीर सऊदी व्यवसायी को बड़े दान के बदले उसे नाइटहुड की उपाधि और ब्रिटिश नागरिकता दिलाने में मदद करने की पेशकश की।

प्रिंस फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि माइकल फॉसेट ने इस्तीफा दे दिया है।

चार्ल्स के क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने कहा कि वह अब फॉसेट या उनकी पार्टी की योजना बनाने वाली कंपनी, ‘प्रीमियर मोड’ की सेवाओं का उपयोग नहीं करेगा।

चार्ल्स के पूर्व सेवक फॉसेट ने सितंबर में अस्थायी रूप से धर्मार्थ भूमिका छोड़ दी और संडे टाइम्स अखबार द्वारा आरोपों की खबर के बाद एक स्वतंत्र जांच शुरू की गई।

उनका इस्तीफा अखबार ‘मेल’ द्वारा रविवार को 2017 का एक पत्र प्रकाशित करने के बाद आया है जिसमें फॉसेट ने कथित तौर पर लिखा था कि वह व्यवसायी महफूज मारेई मुबारक बिन महफूज को मानद नाइटहुड प्राप्त करने और नागरिकता के लिए उनके आवेदन का समर्थन करने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने पत्र में लिखा था कि धर्मार्थ संस्था के लिये “हालिया व प्रत्याशित सहयोग” की प्रतिक्रिया में वह ऐसा करेंगे।

महफूज ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।

प्रिंस की फाउंडेशन ने कहा कि जब आरोप सामने आए तो उसने उन्हें गंभीरता से लिया और वह “उच्चतम नैतिक मानकों के लिए प्रतिबद्ध है।” चार्ल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, लेकिन वे इसके प्रबंधन या दैनन्दिन गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former aide of Prince Charles leaves charitable organization for money's honor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे