पूर्व अफगान राष्ट्रपति ने 9/11 की बरसी के कार्यक्रम में कबायली बुजुर्गों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: September 12, 2021 10:57 IST2021-09-12T10:57:37+5:302021-09-12T10:57:37+5:30

Former Afghan President meets tribal elders to mark 9/11 anniversary | पूर्व अफगान राष्ट्रपति ने 9/11 की बरसी के कार्यक्रम में कबायली बुजुर्गों से मुलाकात की

पूर्व अफगान राष्ट्रपति ने 9/11 की बरसी के कार्यक्रम में कबायली बुजुर्गों से मुलाकात की

काबुल, 12 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान में तालिबान को 2001 में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद देश के पहले राष्ट्रपति रहे हामिद करजई ने कबायली बुजुर्गों के साथ मुलाकात कर अमेरिका पर 9/11 हमलों की 20वीं बरसी मनाई। यह मुलाकात अफगान राजधानी में ऊंची दीवारों वाले उनके परिसर में हुई जहां वह अगस्त में काबुल में तालिबान की वापसी के बाद से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।

एक ट्वीट में करजई ने ‘‘शांति एवं स्थिरता’’ का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि नया कार्यवाहक मंत्रिमंडल ‘‘समावेशी सरकार बनाएगा जो समूचे अफगानिस्तान के असली चेहरे का प्रतिधिनित्व करेगा।”

इस मंत्रिमंडल में कोई महिला और कोई गैर तालिबानी शामिल नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Afghan President meets tribal elders to mark 9/11 anniversary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे