दक्षिणी तुर्की के जंगलों में लगी आग: तीन लोगों की मौत, 58 लोग अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: July 29, 2021 07:19 PM2021-07-29T19:19:35+5:302021-07-29T19:19:35+5:30

Forest fire in southern Turkey: three dead, 58 hospitalized | दक्षिणी तुर्की के जंगलों में लगी आग: तीन लोगों की मौत, 58 लोग अस्पताल में भर्ती

दक्षिणी तुर्की के जंगलों में लगी आग: तीन लोगों की मौत, 58 लोग अस्पताल में भर्ती

अंकारा, 29 जुलाई (एपी) दक्षिणी तुर्की के जंगलों में आग लगने की दो घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कृषि एवं वन मंत्री बेकीर पेकडेमिरली ने बताया कि बुधवार को अंतालया प्रांत में भूमध्यसागरीय तटीय शहर मानवगात के पास एक जंगल में आग लग गई, जिस पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन बृहस्पतिवार को एक और जगह आग लग गई और इसने अकसेकी जिले को अपनी चपेट में ले लिया।

आग में तीन लोगों की मौत हो गई और अधिकारियों ने करीब 20 गांवों को खाली कराया है।

तुर्की सरकार के आपदा एवं आपात प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि आग लगने की घटनाओं से प्रभावित 58 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

अधिकारियों ने अकेसेकी के पास एक रेस्तरां में फंसे 10 लोगों को भी बचाया है।

अंतालया क्षेत्र रूस और यूरोप के अन्य हिस्सों के पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केंद्र है लेकिन आग से एक भी रिजॉर्ट प्रभावित नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forest fire in southern Turkey: three dead, 58 hospitalized

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे