इथोपियन एयरलाइंस के सीईओ तेवोल्दे जबरेमरियम एवं केन्या के परिवहन मंत्री जेम्स मचारिया ने कहा कि रविवार सुबह जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें भारत, कनाडा, चीन, अमेरिका समेत अनेक देशों के नागरिक सवार थे। इस विमान ने अदीस अबाबा से उड़ान भरी थी।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में केन्या के 32 और इथोपिया के नौ नागरिकों की मौत हुई। उन्होंने अब बताया है कि इस हादसे में केन्या और इथोपिया के अलावा कनाडा के 18, चीन, अमेरिका और इटली के आठ-आठ, फ्रांस एवं ब्रिटेन के सात-सात, मिस्र के छह, नीदरलैंड के पांच और भारत तथा स्लोवाकिया के चार-चार नागरिकों की मौत हुई है। एयरलाइन ने कहा कि विमान में 157 लोग सवार थे।
इस फ्लाइट ने अदीस से स्थानीय समयानुसार सुबह 8:38 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद सुबह 8:44 बजे इससे संपर्क टूट गया था। खोज और बचाव अभियान जारी है। फ्लाइट ईटी 302 राजधानी अडिस से करीब 60 किलोमीटर दूर बिशोफ्टु शही में यह हादसा हुआ है। गौरतलब है कि अभी यह साफ नहीं है कि नए बोइंग 737-8 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण हैं।