ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पांच साल के बच्चे की मौत, अब तक 700 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

By भाषा | Updated: April 5, 2020 11:39 IST2020-04-05T11:39:10+5:302020-04-05T11:39:10+5:30

ब्रिटेन में कोविड-19 से शनिवार को 708 लोगों की मौत हो गई जो देश में इस बीमारी से एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है। मरने वालों में पांच साल एक बच्चा भी शामिल है जिसे देश का सबसे कम उम्र का मृतक बताया जा रहा है।

five year old child dies of coronavirus in Britain total died 708 | ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पांच साल के बच्चे की मौत, अब तक 700 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पांच साल के एक बच्चे की मौत (Photo-social media)

Highlightsब्रिटेन में कोविड-19 से शनिवार को 708 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच साल एक बच्चा भी शामिल है जिसे देश का सबसे कम उम्र का बताया जा रहा है।

लंदन: ब्रिटेन में कोविड-19 से शनिवार को 708 लोगों की मौत हो गई जो देश में इस बीमारी से एक दिन में होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है। मृतकों में पांच साल एक बच्चा भी शामिल है जिसे देश का सबसे कम उम्र का मृतक बताया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार चार बजे तक इस विषाणु से संक्रमित 4,313 लोगों की मौत हुई है और शनिवार तक कुल 41,903 मामलों की पुष्टि हुई। देश में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा अगले दस दिन में हालात और बिगड़ सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने बताया कि परिवार के अनुरोध पर वह पांच वर्षीय मरीज के बारे में और जानकारी नहीं देगा। लंदन के 13 वर्षीय लड़के इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवहाब की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कुछ दिनों बाद पिछले सप्ताह मौत हो गई थी।

उसके परिवार ने बताया था कि उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी। वरिष्ठ मंत्री माइकल गोव ने बताया कि किशोर की मां और उसके भाई-बहन में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में सात स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद खुद पृथक वास में रह रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए 23 मार्च को तीन सप्ताह के लॉकडाउन के आदेश दिए थे। 

Web Title: five year old child dies of coronavirus in Britain total died 708

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे