गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए पांच रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब
By भाषा | Updated: March 31, 2019 11:45 IST2019-03-31T09:05:18+5:302019-03-31T11:45:56+5:30
गाजा पट्टी से इजराइल में पांच रॉकेट दागे गए जिसके बाद इजराइली टैंकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।

गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए पांच रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब
येरूशलम, 31 मार्च (एएफपी): गाजा पट्टी से इजराइल में पांच रॉकेट दागे गए जिसके बाद इजराइली टैंकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। सेना ने एक बयान में बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइल और गाजा पट्टी के बीच सीमा पर प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ घंटों बाद रॉकेट दागे गए और इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की।
इससे पहले 14 मार्च को इजरायल के शहर तेल अवीव पर गाजा की तरफ से दो रॉकेट दागे गए थे। एक रॉकेट को इजरायल के डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया और दूसरा रॉकेट एक खुली जगह पर गिरा। गाजा की तरफ से किसी आंतकी संगठन ने इस रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी।
हालांकि हमास और फलिस्तीन इस्लामिक जिहाद पर तेल अवीव पर रॉकेट से हमला करने का शक है। इजरायली मिलिट्री ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा इस हमले के पीछे हमास का हाथ होने की आशंका जताई गई थी।