मक्का-मदीना को जोड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन में आग लगी, पांच लोग जख्मी

By भाषा | Updated: September 29, 2019 23:38 IST2019-09-29T23:38:29+5:302019-09-29T23:38:29+5:30

सरकारी अल अखबारिया टीवी ने खबर दी है कि पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हरमेन उच्च गति रेल के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, यह आग स्थानीय समयनुसार दोपहर 12 बजकर करीब 35 मिनट पर लगी।

Five people were injured in a high-speed train connecting Mecca and Medina | मक्का-मदीना को जोड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन में आग लगी, पांच लोग जख्मी

मक्का-मदीना को जोड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन में आग लगी, पांच लोग जख्मी

Highlightsयह इस्लाम के दो सबसे मुकद्दस शहरों, मक्का और मदीना के बीच मुसाफिरों को लाती-ले जाती है। यह हाईस्पीड ट्रेन काफी सुविधाजनक है और हज यात्रियों का समय भी बचाती है।

सऊदी अरब के जेद्दा में नई उच्च गति वाली एक ट्रेन में आग लगने से पांच लोग जख्मी हो गए। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि यह ट्रेन पिछले साल अक्टूबर में आम लोगों के लिए शुरू की गई थी। यह इस्लाम के दो सबसे मुकद्दस शहरों, मक्का और मदीना के बीच मुसाफिरों को लाती-ले जाती है।

सरकारी अल अखबारिया टीवी ने खबर दी है कि पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हरमेन उच्च गति रेल के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, यह आग स्थानीय समयनुसार दोपहर 12 बजकर करीब 35 मिनट पर लगी।

यह हाईस्पीड ट्रेन काफी सुविधाजनक है और हज यात्रियों का समय भी बचाती है। यह 450 किलोमीटर की दूरी तय करती है और जेद्दा में रेड सी पोर्ट से होकर गुजरती है। यह ट्रेन लगभग 300 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती है।

यह उस क्षेत्र का सबसे बड़ा ट्रांसपॉर्ट सिस्टम है। पहले मक्का से मदीना जाने में काफी समय लग जाता था लेकिन यह ट्रेन केवल दो घंटे में बीच का सफर तय कर लेती है। इस प्रॉजेक्ट में 16 अरब डॉलर की लागत लगी थी।

Web Title: Five people were injured in a high-speed train connecting Mecca and Medina

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे