पोर्टलैंड में हिंसा के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:44 IST2021-05-26T17:44:41+5:302021-05-26T17:44:41+5:30

Five people arrested for violence in Portland | पोर्टलैंड में हिंसा के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

पोर्टलैंड में हिंसा के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

पोर्टलैंड (अमेरिका), 26 मई (एपी) अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की घटना का एक साल पूरा होने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पोर्टलैंड में लोगों के दो समूह एकत्र हुए और इस दौरान हिंसा के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लोगों के एक समूह ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जबकि एक अन्य समूह हिंसा पर उतर आया। भीड़ ने आग लगा दी, खिड़कियां तोड़ दीं और अधिकारियों पर चीजें फेंकी। इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि कुछ लोगों ने मुल्टनोमाह काउंटी जस्टिस सेंटर पर कचरे के डिब्बे (डंपस्टर) को फेंका और उसमें आग लगा दी। पुलिस ने इस कृत्य को गैरकानूनी ठहराया और आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को भेजा गया।

बयान में कहा गया है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने अधिकारियों पर जमे हुए पानी की बोतलें, कांच की बोतलें, अंडे आदि फेंके।

मई 2020 में फ्लॉयड की मौत के बाद पिछले साल लोगों ने पोर्टलैंड में 100 दिनों से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन किया था। अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत से आक्रोशित लोगों ने नस्लीय अन्याय और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people arrested for violence in Portland

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे