श्रीलंका में मूसलाधार बारिश में पांच की मौत, करीब चार हजार लोग फंसे

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:23 IST2021-11-07T20:23:49+5:302021-11-07T20:23:49+5:30

Five killed in torrential rains in Sri Lanka, about four thousand people trapped | श्रीलंका में मूसलाधार बारिश में पांच की मौत, करीब चार हजार लोग फंसे

श्रीलंका में मूसलाधार बारिश में पांच की मौत, करीब चार हजार लोग फंसे

कोलंबो, सात नवंबर श्रीलंका में भारी बारिश के चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 4,000 लोग फंस गए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकरण ने रविवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि ये मौतें देश के उत्तर, केंद्रीय, दक्षिण और उत्तपश्चिमी क्षेत्रों में हुई हैं। इसने बताया कि कुछ जिलों में 150 मिलीमीटर के करीब बारिश होने का अनुमान है।

राष्ट्रीय भवन अनुसंधान संगठन ने चेतावनी दी है कि लोगों को भूस्खलन और चट्टानें गिरने के प्रति सजग रहना होगा क्योंकि पिछले 24 घंटे से बारिश 100 मिलीमीटर से अधिक हुई है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ प्रमुख जलाशयों के स्पिल गेट (पानी को नियंत्रित तरीके से छोड़ने के लिए बनाई गई अवसंरचना) खोल दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in torrential rains in Sri Lanka, about four thousand people trapped

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे