कंधार में मोर्टार हमले में पांच नागरिकों की मौत
By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:22 IST2021-08-01T20:22:45+5:302021-08-01T20:22:45+5:30

कंधार में मोर्टार हमले में पांच नागरिकों की मौत
काबुल, एक अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में रविवार को एक टैक्सी पर एक मोर्टार का गोला आकर गिरा, जिसमें दो बच्चों समेत कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई है।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल नासिर बरेकजई ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है।
अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो सैनिकों के वापस जाने के बीच तालिबान और अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बलों के बीच लड़ाई तेज़ हो गई है। तालिबान प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने की कोशिश में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।