दक्षिणी मेक्सिको में सड़क किनारे मिले पांच शव
By भाषा | Updated: December 29, 2021 10:37 IST2021-12-29T10:37:03+5:302021-12-29T10:37:03+5:30

दक्षिणी मेक्सिको में सड़क किनारे मिले पांच शव
मेक्सिको सिटी, 29 दिसंबर (एपी) दक्षिणी मेक्सिको में मंगलवार को एक सड़क पर पांच लोगों के क्षत-विक्षत शव मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये शव ग्युरेरो राज्य में इगुआला शहर के पास एक सड़क पर पड़े थे। राज्य अभियोजक कार्यालय ने कहा कि शव पुरुषों के थे, जिनके चेहरे और गर्दन पर चाकू से वार के निशान थे।
अधिकारियों के अनुसार, इन व्यक्तियों के शव ऐसे क्षेत्र में मिले, जहां मादक पदार्थ गिरोहों के बीच प्राय: हिंसा होती रहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।