ब्रिटेन में ओमीक्रोन से पहली मौत : प्रधानमंत्री जॉनसन

By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:35 IST2021-12-13T19:35:46+5:302021-12-13T19:35:46+5:30

First death from Omicron in Britain: PM Johnson | ब्रिटेन में ओमीक्रोन से पहली मौत : प्रधानमंत्री जॉनसन

ब्रिटेन में ओमीक्रोन से पहली मौत : प्रधानमंत्री जॉनसन

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 दिसंबर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से देश की पहली मौत की पुष्टि की। वहीं, ब्रिटेन में वॉक-इन टीकाकरण केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, जहां लोग टीके की बूस्टर खुराक पाने के इंतजार में थे।

पश्चिम लंदन में एक टीका क्लिनिक के दौरे पर, जॉनसन ने ओमीक्रोन स्वरूप के कम गंभीर होने को लेकर संतोष का भाव होने के खिलाफ चेतावनी दी और ओमीक्रोन से निपटने के उपायों के तहत अब और प्रतिबंध नहीं लगाने की संभावना से भी इनकार कर दिया। फिलहाल सरकार ने घर से काम करने का निर्देश दिया हुआ है।

जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, “दुख की बात है, लेकिन हां, ओमीक्रोन के चलते लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और दुखद है कि कम से कम एक मरीज की ओमीक्रोन से संक्रमित होने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए, मेरे हिसाब से यह मानना कि यह वायरस का एक मामूली स्वरूप है, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हमें भूलने की जरूरत है और बस उस तीव्र गति को पहचानने की जरूरत है, जिससे यह आबादी के बीच फैल रहा है। इसलिए, सबसे बेहतर होगा कि हम सब टीकों की बूस्टर खुराक लें।”

इससे पहले, बोरिस जॉनसन ने अत्यधिक संक्रामक स्वरूप की "भीषण लहर" की चेतावनी दी थी, जब उन्होंने रविवार रात टेलीविजन पर एक अत्यावश्यक संबोधन दिया था।

उन्होंने एक उन्नत ओमीक्रोन आपातकालीन बूस्टर अभियान की घोषणा की, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 टीके की तीसरी अतिरिक्त खुराक साल के अंत तक ले लेने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

जॉनसन ने कहा, “मुझे डर है कि अब हम नए स्वरूप, ओमीक्रोन के साथ अपनी लड़ाई में एक आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं, और हमें अपने दोस्तों और प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिए टीका सुरक्षा की अपनी दीवार को तत्काल मजबूत करना चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “किसी को भी किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए: ओमीक्रोन का ज्वार आ रहा है, और मुझे डर है कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि टीके की दो खुराक सुरक्षा का वह स्तर उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, जिसकी हम सभी को आवश्यकता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि हमारे वैज्ञानिकों को विश्वास है कि तीसरी खुराक - एक बूस्टर खुराक - के साथ हम सभी अपनी सुरक्षा के स्तर को वापस ला सकते हैं।’’

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सोमवार को दोहराया कि ओमीक्रोन स्वरूप "अभूतपूर्व दर से फैल रहा है" और संक्रमण हर दो से तीन दिनों में दोगुना हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First death from Omicron in Britain: PM Johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे