उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास गोलीबारी, सात लोग घायल

By भाषा | Updated: February 18, 2021 08:24 IST2021-02-18T08:24:35+5:302021-02-18T08:24:35+5:30

Firing near a transit station in North Philadelphia, seven injured | उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास गोलीबारी, सात लोग घायल

उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास गोलीबारी, सात लोग घायल

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), 18 फरवरी (एपी) उत्तरी फिलाडेल्फिया में एक ‘ट्रांजिट स्टेशन’ के पास बृहस्पतिवार को हुई गोलीबारी में कम से कम सात लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना ओल्नी के दक्षिणपूर्व पेंसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण स्टेशन (एसईपीटीए) के पास दोपहर लगभग तीन बजे हुई। गोलीबारी में घायल हुए 71 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर है, उनके पेट में एक और पैर में कई गोलियां लगी हैं।

पुलिस ने बताया कि इनके अलावा अन्य छह लोगों को भी गोली लगी है, जिनकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि दो आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जब्त हथियारों का इस्तेमाल इसी घटना में किया गया या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।’’

हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है।

एसईपीटीए के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी सड़क पर हुई थी और इसमें उनका कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing near a transit station in North Philadelphia, seven injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे