साथी कलाकारों की अश्लील वीडियो बनाने के लिये पाकिस्तानी अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी: एफआईए

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:02 IST2021-12-09T19:02:04+5:302021-12-09T19:02:04+5:30

FIR against Pakistani actress for making obscene videos of fellow actors: FIA | साथी कलाकारों की अश्लील वीडियो बनाने के लिये पाकिस्तानी अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी: एफआईए

साथी कलाकारों की अश्लील वीडियो बनाने के लिये पाकिस्तानी अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी: एफआईए

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, नौ दिसंबर पाकिस्तान में लाहौर के एक थियेटर में कुछ साथी कलाकारों की कपड़े बदलते समय निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाने के आरोप में एक फिल्म व स्टेज अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के साइबर अपराध विंग ने अभिनेत्री खुशबू और उनके साथी काशिफ चान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन पर थियेटर में कपड़े बदलने वाले कक्ष में खुफिया कैमरा लगाने और अन्य अभिनेत्रियों को ब्लैकमेल व अपमानित करने के इरादे से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है।

एफआईए के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''खुशबू ने नाटक में काम कर रहीं चार अभिनेत्रियों के निवर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाने के मकसद से थियेटर के एक कर्मचारी चान को कपड़े बदलने वाले कक्ष में खुफिया कैमरा लगाने के लिये एक लाख पाकिस्तानी रुपये दिये। इसके बाद खुशबू ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की और उनके आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर डाल दिये।''

उन्होंने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाटक के निर्माता ने मामला दर्ज कराने के लिये एफआईए का रुख किया।

नाटक के निर्माता मलिक तारिक महमूद ने कहा, ''खुशबू को साथी अभिनेत्रियों के साथ झगड़े के बाद नाटक से हटा दिया गया था, जिसके बाद उनसे उसकी दुश्मनी हो गई थी।''

एफआईए अधिकारी ने कहा कि चान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने स्वीकार किया है खुशबू के कहने पर उसने कक्ष में खुफिया कैमरा लगाया। खुशबू को 21 दिसंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against Pakistani actress for making obscene videos of fellow actors: FIA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे