FIFA World Cup qualifiers 2026: उरुग्वे ने कोलंबिया को 3-2 से हराया, ब्राजील ने वेनेजुएला से 1-1 से ड्रॉ खेला और अर्जेंटीना को पराग्वे ने 2-1 से हराया, देखें अंक तालिका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 12:03 IST2024-11-16T12:01:32+5:302024-11-16T12:03:04+5:30

FIFA World Cup qualifiers 2026: आंद्रे गोमेज़ ने 96वें मिनट में कोलंबिया के लिए बराबरी का गोल किया, लेकिन मैनुअल उगार्टे ने चार मिनट बाद गोल दागकर उरुग्वे को जीत दिला दी।

FIFA World Cup qualifiers 2026 Uruguay beats Colombia 3-2, Brazil draw Venezuela 1-1 and Paraguay defeated Argentina 2-1 see points table | FIFA World Cup qualifiers 2026: उरुग्वे ने कोलंबिया को 3-2 से हराया, ब्राजील ने वेनेजुएला से 1-1 से ड्रॉ खेला और अर्जेंटीना को पराग्वे ने 2-1 से हराया, देखें अंक तालिका

file photo

Highlightsमोंटेवीडियो में मैच का सबसे नाटकीय क्षण इंजुरी टाइम में आया।22 अंकों के साथ 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में शीर्ष पर बना हुआ है।उरुग्वे और कोलंबिया उससे तीन अंक पीछे हैं।

FIFA World Cup qualifiers 2026: उरुग्वे ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग फुटबॉल में शुक्रवार को खेले गए मैच में आखिरी मिनट में किये गये गोल के दम पर कोलंबिया को 3-2 से हराया। यह उरुग्वे की एक साल में घरेलू मैदान पर पहली जीत है। जुआन फर्नांडो क्विंटेरो ने 31वें मिनट में पेनल्टी बॉक्स के बाएं किनारे से फ्री किक पर गोल करके कोलंबिया का खाता खोला लेकिन उरुग्वे ने 57वें मिनट में डेविंसन सांचेज़ के आत्मघाती गोल से बराबरी कर ली। मोंटेवीडियो में मैच का सबसे नाटकीय क्षण इंजुरी टाइम में आया।

आंद्रे गोमेज़ ने 96वें मिनट में कोलंबिया के लिए बराबरी का गोल किया, लेकिन मैनुअल उगार्टे ने चार मिनट बाद गोल दागकर उरुग्वे को जीत दिला दी। अर्जेंटीना गुरुवार को पराग्वे से 2-1 से हारने के बावजूद 11 मैचों में 22 अंकों के साथ 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में शीर्ष पर बना हुआ है। उरुग्वे और कोलंबिया उससे तीन अंक पीछे हैं।

वेनेजुएला से 1-1 से ड्रा खेलने के बाद ब्राजील 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इसके अलावा गुरुवार को इक्वाडोर ने बोलीविया को 4-0 से हराया। इक्वाडोर 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि बोलीविया 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और ब्राजील के विनिशियस जूनियर के लिये दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग दौर का मैच निराशाजनक रहा । मेस्सी की अर्जेंटीना को पराग्वे ने 2 . 1 से हराया जबकि ब्राजील ने वेनेजुएला से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

अर्जेंटीना इस हार के बावजूद दस टीमों के राउंड रॉबिन दौर में 11 मैचों में 22 अंक लेकर शीर्ष पर है । वहीं ब्राजील 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं । अन्य मैचों में इक्वाडोर ने बोलिविया को 4 . 0 से हराया । इक्वाडोर 16 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि बोलिविया 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है ।

अर्जेंटीना ने पराग्वे में मैच खेला और मेजबान टीम ने स्थानीय प्रशंसकों के मेस्सी की शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था । अधिकांश दर्शक पराग्वे की लाल और सफेद रंग की जर्सी पहने थे । अर्जेंटीना के लिये लौटारो मार्तिनेज ने 11वें मिनट में पहला गोल किया । पराग्वे के अंतोनियो सनाब्रिया ने आठ मिनट बाद बराबरी का गोल दागा । मेजबान खिलाड़ी एल्डेरेटे ने 47वें मिनट में विजयी गोल किया ।

दक्षिण कोरिया ने कुवैत को विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में हराया

सोन हियुंग मिन ने अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा जिसकी मदद से दक्षिण कोरिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले में कुवैत को 3 . 1 से मात दी । टोटेनहम के फॉरवर्ड मिन ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा । दक्षिण कोरिया ने एशिया के विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप बी में लगातार चौथी जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।

दक्षिण कोरिया के लिये पहला गोल ओ सि हुन ने किया था । कुवैत के लिये मोहम्मद दाहम ने गोल किया लेकिन कोरिया के बाए जुन हो ने तीसरा गोल दागकर जीत पर मुहर लगा दी । जोर्डन दूसरे और ईराक तीसरे स्थान पर है । वहीं ओमान उनके बाद है जिसने फलस्तीन को एक गोल से हराया । ग्रुप ए में लाओस में ईरान ने उत्तर कोरिया को 3 . 2 से हराकर 13 अंक हासिल कर लिये ।

उजबेकिस्तान उससे तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है जिसे कतर ने 2 . 3 से हराया । ग्रुप सी में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और सउदी अरब ने गोलरहित ड्रॉ खेला । इस ग्रुप में जापान शीर्ष पर है । हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 2026 विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी ।

Web Title: FIFA World Cup qualifiers 2026 Uruguay beats Colombia 3-2, Brazil draw Venezuela 1-1 and Paraguay defeated Argentina 2-1 see points table

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे