कोरोना के बीच उत्तर कोरिया में बुखार का बरपा कहर, 50 की मौत, 4 लाख के करीब पीड़ित, किम जोंग-उन ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By भाषा | Published: May 16, 2022 09:52 AM2022-05-16T09:52:01+5:302022-05-16T10:02:56+5:30

देश के नेता किम जोंग-उन ने दवाइयों की आपूर्ति में देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है और सेना को राजधानी प्योंगयांग में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Fever in North Korea amid Covid 19 50 killed 4 lakh victims Kim Jong-un reprimanded fficials | कोरोना के बीच उत्तर कोरिया में बुखार का बरपा कहर, 50 की मौत, 4 लाख के करीब पीड़ित, किम जोंग-उन ने अधिकारियों को लगाई फटकार

कोरोना के बीच उत्तर कोरिया में बुखार का बरपा कहर, 50 की मौत, 4 लाख के करीब पीड़ित, किम जोंग-उन ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Highlights2.6 करोड़ की आबादी वाले उत्तर कोरिया में अधिकतर लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैंरविवार शाम छह बजे तक बुखार से पीड़ित 24 और लोगों की मौत होने की सूचना हैअप्रैल के अंत से 12 लाख लोगों को बुखार हो चुका है

सियोलः उत्तर कोरिया में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवार को बुखार से मौत के आठ और मामले सामने आए, जबकि 3,92,920 और लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। देश के नेता किम जोंग-उन ने दवाइयों की आपूर्ति में देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है और सेना को राजधानी प्योंगयांग में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उत्तर कोरिया के वायरस रोधी आपात मुख्यालय ने बताया कि अप्रैल के अंत से 12 लाख लोगों को बुखार हो चुका है, जिनमें से 5,64,860 लोग अब भी पृथक रह रहे हैं।

मुख्यालय के मुताबिक, रविवार शाम छह बजे तक बुखार से पीड़ित 24 और लोगों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 50 हो गई है। हालांकि, सरकारी मीडिया ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बुखार से पीड़ित और उससे जान गंवाने वालों में से कितने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया की खराब स्वास्थ्य प्रणाली के कारण वायरस के प्रसार को रोकने में नाकामी उसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

बताया जाता है कि 2.6 करोड़ की आबादी वाले देश में अधिकतर लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं। उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘कोवैक्स’ टीका वितरण कार्यक्रम से मदद लेने का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था। उत्तर कोरिया ने कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद गत बृहस्पतिवार को संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की थी।

Web Title: Fever in North Korea amid Covid 19 50 killed 4 lakh victims Kim Jong-un reprimanded fficials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे