कोरोना वायरस का खौफ, मेडिकल डायरेक्टर ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से किया इनकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2020 02:43 IST2020-03-03T02:43:23+5:302020-03-03T02:43:23+5:30

जर्मनी के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य नॉर्थराइन-वेस्टफेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 से अधिक मामलों की पुष्टि होने के साथ ही लगभग 1000 लोगों को संक्रमण के संदेह में पृथक रखा गया।

Fear of corona virus, medical director refuses to shake hand with German Chancellor Angela Merkel | कोरोना वायरस का खौफ, मेडिकल डायरेक्टर ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से किया इनकार

कोरोना वायरस का खौफ, मेडिकल डायरेक्टर ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से किया इनकार

Highlights जिले में संक्रमण के 20 मामलों की पुष्टि हुई है जिसे देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर हाथ मिलाने और चुंबन न करने करने का निर्देश दिया है।

विश्वभर में कोरोना वायरस का खौफ देखा जा सकता है। इसका एक उदाहरण ब्रिटेन में देखा गया है। यहां कोरोना वायरस को लेकर हो रही एक बैठक के दौरान जब ब्रिटेने के मेडिकल डायरेक्टर ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके में 4 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। यहां अब तक कुल 40 लोगों के संक्रमित होने की खबर है। वहीं, धीरे-धीरे घातक हो रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए यहां एक कोबरा समीति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान ही यहां के मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर पॉल कॉसफोर्ड ने जर्मनी की चांसलर मर्केल से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल डायरेक्टर पॉल कॉसफोर्ड ने ब्रिटेन के पीएम ब्रिटोन्स के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हाथ मिलाने और चुंबन से दूर रहें। देखें वीडियो...


बता दें कि जर्मनी के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य नॉर्थराइन-वेस्टफेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 से अधिक मामलों की पुष्टि होने के साथ ही लगभग 1000 लोगों को संक्रमण के संदेह में पृथक रखा गया।

नॉर्थराइन-वेस्टफेलिया के हेन्सबर्ग जिले में फरवरी के मध्य में एक संक्रमित जोड़े ने लोगों के साथ कार्निवल समारोहों में भाग लिया था जिसके कारण एहतियातन लगभग 1,000 लोगों को पृथक रखना पड़ रहा है। जिले में संक्रमण के 20 मामलों की पुष्टि हुई है जिसे देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 

Web Title: Fear of corona virus, medical director refuses to shake hand with German Chancellor Angela Merkel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे