दक्षिण फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में एफबीआई एजेंट शामिल थे: पुलिस

By भाषा | Updated: February 2, 2021 21:00 IST2021-02-02T21:00:10+5:302021-02-02T21:00:10+5:30

FBI agents involved in a shootout in South Florida: Police | दक्षिण फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में एफबीआई एजेंट शामिल थे: पुलिस

दक्षिण फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में एफबीआई एजेंट शामिल थे: पुलिस

सनराइज (अमेरिका), दो फरवरी (एपी) अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी के बाद उसके आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में एफबीआई के एजेंट शामिल थे।

टेलीविजन के वीडियो के अनुसार, कई कानून प्रवर्तन एजेंसियां फ्लोरिडा के सनराइज में गोलीबारी स्थल के पास इकट्ठा हुई है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों की एक और बड़ी टुकड़ी फोर्ट लॉडरडेल के एक अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुई, जहाँ गोलीबारी पीड़ितों को भर्ती किया गया है

सनराइज पुलिस विभाग ने भारी पुलिस बल की तैनाती बारे में ट्वीट कर कहा कि क्षेत्र में कई सड़कें बंद हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइज पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट पर कार्रवाई के दौरान कुछ एफबीआई एजेंट घायल हो गए। एक व्यक्ति अभी भी घर के अंदर बंद है।

घटना को लेकर कोई अतिरिक्त विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FBI agents involved in a shootout in South Florida: Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे