वीडियो: भयंकर महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे पाकिस्तान में खुला मशहूर कनाडाई कॉफी शॉप, आउटलेट में एंट्री के लिए लोगों ने लगाई लंबी लाइन

By आजाद खान | Published: February 14, 2023 10:15 AM2023-02-14T10:15:56+5:302023-02-14T10:40:15+5:30

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि मशहूर कनाडाई कॉफी शॉप के नए आउटलेट खोलने पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। लोगों में आउटलेट में जानी की इस कदर इच्छा थी कि आउटलेट के बाहर लंबी लाइन भी लग गई थी।

Famous Canadian coffee shop Tim Hortons open 1st outlet in Pakistan facing severe inflation unemployment people queued up enter | वीडियो: भयंकर महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे पाकिस्तान में खुला मशहूर कनाडाई कॉफी शॉप, आउटलेट में एंट्री के लिए लोगों ने लगाई लंबी लाइन

फोटो सोर्स: Twitter @ukilaw

Highlightsपाकिस्तान के लाहौर में मशहूर कनाडाई कॉफी शॉप ने अपना नया और पहला आउटलेट खोला है।ऐसे में आउटलेट के खुलते ही लोगों की भीड़ जम गई और स्टोर में एंट्री के लिए लाइन भी लग गई। बता दें कि पाकिस्तान में अभी महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, देश में रोजमर्रा की चीजें भी आसानी से नहीं मिल रहे है।

इस्लामाबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। वीडियो में लाहौर में मशहूर कनाडाई कॉफी शॉप के खुलने पर लंबी कतार देखी गई है जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। 

दरअसल, एक तरफ जहां पाकिस्तान में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है, वहीं दूसरी ओर मंहगी कॉफी का मजा लेने के लिए लोग लाइन में खड़े है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में मौजूदा महंगाई दर 45 साल में सबसे ज्यादा है और रोजमर्रा के चीजें काफी महंगी हो गई है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे लोग कनाडाई कॉफी शॉप के नए स्टोर में लंबी लाइन लगाकर कॉफी का मजा लेना चाहते है। क्ल्पि में यह देखा गया है कि लोग आउटलेट के अंदर बैठे हुए है और काफी संख्या में लोग स्टोर के बाहर भी कतार में खड़े है। 

दरअसल, कनाडा के मशहूर कॉफी ब्रांड टिम हॉर्टन्स ने पाकिस्तान के लाहौर में नया और देश में अपना पहला कॉफी स्टोर खोला है। ऐसे में आउटलेट के खुलने पर लोगों की भीड़ वहां उमड़ गई और देखते ही देखते लोगों के तादात इतने बढ़ गए कि स्टोर के बाहर भी लाइन लग गए। 

 अब तक के सबसे बुरे स्तर पर है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

आपको बता दें कि पाकिस्तान में अभी भयंकर महंगाई और बेरोजगारी है जिस कारण खाने पीने के सामान भी काफी मंहगे दाम पर मिल रहे है। इससे पहले पाकिस्तान का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें आटे और रोटे के लिए भीड़ द्वारा हाथापाई करते हुए देखा गया है। 

अगर आंकड़े की बात की जाए तो नौ फरवरी को पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 3 बिलियन डॉलर के नीचे आ चुका था। वहीं पाकिस्तान की मुद्रा (PKR) भी काफी नीचे गिर गया है और देश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में भारी इजाफा देखा गया है। 

Web Title: Famous Canadian coffee shop Tim Hortons open 1st outlet in Pakistan facing severe inflation unemployment people queued up enter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे