अफगानिस्तान पर तेजी से तालिबान के कब्जा के लिए अफगान सेना की नाकामी जिम्मेदार : अमेरिका

By भाषा | Published: August 16, 2021 08:00 PM2021-08-16T20:00:58+5:302021-08-16T20:00:58+5:30

Failure of Afghan army responsible for rapid Taliban capture of Afghanistan: US | अफगानिस्तान पर तेजी से तालिबान के कब्जा के लिए अफगान सेना की नाकामी जिम्मेदार : अमेरिका

अफगानिस्तान पर तेजी से तालिबान के कब्जा के लिए अफगान सेना की नाकामी जिम्मेदार : अमेरिका

वाशिंगटन, 16 अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा है कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर तेजी से कब्जा करने के लिए अफगान सेना की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। सुलिवन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका को अफगानिस्तान में ‘‘तीसरे दशक के संघर्ष’’ में नहीं झोंकना चाहते थे और उनका मानना था कि वक्त आ गया है कि अरबों डॉलर के निवेश और अमेरिका द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने के बाद अफगान सेना दो दशक बाद अब अपने देश की रक्षा करे। हालांकि, सुलिवन ने कहा, ‘‘हम उन्हें इच्छा शक्ति नहीं दे सकें और आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि वे काबुल के लिए नहीं लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए सबसे बुरा परिदृश्य एक गृहयुद्ध में लड़ने के लिए हजारों सैनिकों को भेजना होगा, जब अफगान सेना ‘‘खुद लड़ने के लिए तैयार नहीं है। ’’ सुलिवन ने कहा कि बाइडन को विषय पर गलत विकल्पों का सामना करना पड़ा और राष्ट्रपति ने आखिरकार अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने और अफगान लोगों को खुद के लिए लड़ने की खातिर छोड़ने का विकल्प चुना। उन्होंने कहा कि काबुल में जो कुछ हो रहा है उसे देखना दुखद है लेकिन बाइडन अपने फैसले पर अडिग हैं। सुलिवन ने सोमवार को एबीसी के ‘‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’’ और एनबीसी के ‘‘टूडे’’ कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Failure of Afghan army responsible for rapid Taliban capture of Afghanistan: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे